Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDistrict Topper Zulfanaz Aspires to Become a Doctor with 92 40 in Intermediate

मिस्त्री की बेटी बनी टॉपर, बनना चाहती हैं डॉक्टर

Bijnor News - जिला टॉप करने वाली रेहड़ निवासी जुल्फनाज ने इंटरमीडिएट में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। जुल्फनाज ने लाइब्रेरी और घर पर तैयारी की और मोबाइल से दूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
 मिस्त्री की बेटी बनी टॉपर, बनना चाहती हैं डॉक्टर

इंटरमीडिएट में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप करने वाली रेहड़ निवासी जुल्फनाज आगे चलकर डाक्टर बनकर सेवा करना चाहती हैं। जुल्फनाज रेहड़ के गीता देवी इंटर कालेज रेहड़ की छात्रा हैं और उनके पिता कामिल अंसारी नल मिस्त्री हैं तथा मां आसमा खातून गृहणी हैं। जुल्फनाज की मां आसमा खातून ने बताया कि जुल्फनाज चार भाई-बहन हैं। जुल्फनाज दूसरे नंबर की पुत्री हैं।

वहीं जुल्फनाज ने बताया कि और अधिक नंबर आने की उम्मीद थी लेकिन शायद कुछ कमियां रह गईं, जिसके कारण सिर्फ जिला ही टॉप कर पाईं। उन्होंने पंचायतघर स्थित लाइब्रेरी में तथा घर पर ही परीक्षा की तैयारी की थी। जुल्फनाज ने मोबाइल से भी काफी दूरी बना रखी है और फिल्में भी कम देखती हैं। उन्हें उम्मीद है कि नीट परीक्षा में वे देशभर में नाम रोशन करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें