Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDevotees Flock to Mota Mahadev Temple for Final Monday of Sawan

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों मे लगी रही कतारें

Bijnor News - सावन के अंतिम सोमवार को मोटा महादेव मंदिर और नगर के अन्य शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार की सुख-शांति की कामना की। जलाभिषेक के लिए भक्तों को लंबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 Aug 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों मे लगी रही कतारें

सावन के अंतिम सोमवार को स्वयंभू सिद्ध पीठ मोटा महादेव मंदिर पर शिव भक्तों की कतारें लगी रही। वहीं नगर के शिवालयों में भी भारी संख्या में भक्तों द्वारा भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित स्वयंभू सिद्ध पीठ मोटा महादेव मंदिर सहित नगर के अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार की सुख- शांति की कामना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं व हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओ ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने व अपने परिवार की सुख शांति की कामना की। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का काफी देर तक इंतजार करने पड़ा।

इसके साथ ही नगर के मोहल्ला मकबरा छतरी वाला कुआं स्थित प्राचीन शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन शिव मंदिर, मौहल्ला संतोमालन, टीला स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, मुक्टेश्वर महादेव आदि शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। रमेश नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर भी जलाभिषेक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें