Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDemand for Ganga Expressway from Bijnor to Haridwar for Development

बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की मांग हुई मुखर

Bijnor News - भाकियू अराजनैतिक ने बिजनौर से हरिद्वार तक गंगा एक्सपे्रसवे के निर्माण की मांग की है। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने विभिन्न संगठनों को सहयोग पत्र देकर मुख्यमंत्री से सहमति पत्र देने का अनुरोध किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की मांग हुई मुखर

भाकियू अराजनैतिक ने बिजनौर के विकास के लिए गंगा एक्सपे्रसवे को बिजनौर से हरिद्वार तक बनाए जाने को लेकर मांग मुखर कर दी है। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कई संगठनों को सहयोग पत्र देकर अपनी सहमति पत्र मुख्यमंत्री को देने का अनुरोध किया है। रविवार को भाकियू अराजनैतिक केजिलाध्यक्ष नितिन सिरोही और अतुल कुमार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिजनौर , जिला केमिस्ट एसोसिएशन बिजनौर , सर्राफा संघ बिजनौर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, व्यापारी एकता परिषद, उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत बिजनौर, युवा पत्रकार मोर्चा बिजनौर, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म 74/22, रिक्शा चालक संगठन बिजनौर, विकलांग एसोसिएशन बिजनौर को सहयोग पत्र दिया। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने संगठनों के पदाधिकारियों को सहयोग पत्र देकर अपना सहमति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देने का अनुरोध किया है ताकि गंगा एक्सपे्रसवे बिजनौर से होकर हरिद्वार तक बनाया जा सकें। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि जिले के विकास के लिए गंगा एक्सपे्रसवे बिजनौर से बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। अगर ऐसा होगा तो बिजनौर के विकास को पंख लगेंगे और बिजनौर का चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनसहयोग मांगा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें