पहलगाम: सोशल मीडिया पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में बहस
Bijnor News - बिजनौर में एक शिक्षक द्वारा पहलगाम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद अध्यापकों के व्हाट्सएप ग्रुप में बहस शुरू हो गई। शिक्षकों ने बीएसए से शिकायत कर आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है। बीएसए ने...

बिजनौर। पहलगाम की घटना को लेकर अध्यापकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक शिक्षक द्वारा डाली आपत्तिजनक पोस्ट पर बहस छिड़ गई। बहस इतनी बढ़ी कि शिक्षक एक दूसरे के आमने सामने आ गए। शिक्षकों ने बीएसए से शिकायत कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने और धमकी का आरोप लगाते हुए शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद ब्लॉक के अध्यापकों का व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप पर ग्रुरुवार शाम एक अध्यापक ने पहलगाम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। पोस्ट में पहलगाम में मारे गए लोगों की गलत सूची थी जिस पर अन्य शिक्षकों ने विरोध जताया। देखते ही देखते ग्रुप पर तीखी बहस शुरू हो गई। एक अध्यापक ने सही लिस्ट पोस्ट करते हुए संबंधित शिक्षक का नाम भी लिख दिया। इसके बाद बहस और बढ़ गई। जब बहस नहीं थमी तो अध्यापक ने पोस्ट डिलीट कर दी। अध्यापकों ने बीएसए को दिए शिकायती पत्र में अध्यापक पर धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मामले की शिकायत बीआरसी पर करने के बाद बीएसए को शिकायती पत्र देते हुए अध्यापक को सस्पेंड करने की मांग की। सूत्रों के मुताबिक अध्यापकों ने पोस्ट डालने वाले अध्यापक की ऑडियो भी बीएसए को सुनवाई है। बीएसए ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी चरन सिंह को सौंप दी है।
-------
वर्जन....
अध्यापकों ने इस प्रकरण की शिकायत की है। मामले की जांच कराई जा रही है। अध्यापकों से कुछ तथ्य मांगे गए हैं और कुछ अध्यापकों ने उपलब्ध कराए हैं। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी चरन सिंह को सौंपी गई है। जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई होगी। -योगेन्द्र कुमार, बीएसए बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।