Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBurglars Steal Cash and Jewelry from Abandoned House in Sikrauda Najibabad

राजपुर नवादा में ताला तोड़कर घर में लाखों की चोरी

Bijnor News - नजीबाबाद के मंडावली क्षेत्र के ग्राम सिकरौडा राजपुर नवादा अड्डे के निकट चोरों ने एक बंद मकान में लाखों की नकदी और सामान की चोरी की। जयप्रकाश की पत्नी सुमन घर पर अकेली थी जब वह अपने रिश्तेदारों के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
राजपुर नवादा में ताला तोड़कर घर में लाखों की चोरी

नजीबाबाद। मंडावली क्षेत्र के ग्राम सिकरौडा राजपुर नवादा अड्डे के निकट चोरो ने एक बन्द मकान के ताले तोड़ कर लाखो की नकदी व सामान की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। ग्राम सिकरौडा राजपुर नवादा अड्डे के निकट जयप्रकाश के घर में चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात नकदी कपड़ों से भरी अटैचियां उड़ा ली। जयप्रकाश का निधन हो चुका है उसकी पत्नी सुमन घर में अकेली रहती है। शुक्रवार शाम लगभग सात बजे घर में ताला लगाकर वह ग्राम सिकरोड़ा मे अपने परिजनों के यहां गई थी घर पर कुछ मेहमान भात नौतने के लिए आए हुए थे। सुबह जब वह अपने घर पर पहुंची तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरों के भी ताले टूटे थे और कमरों में रखा हुआ सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। सुमन देवी ने बताया कि चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी चोरी की है। चोरी की सूचना मंडावली पुलिस को दी गई थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें