प्रभारी मंत्री की प्रेसवार्ता में गर्माया एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से निकाले जाने का मुद्दा
Bijnor News - प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की प्रेसवार्ता में गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से हटाकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार तक बनाने का मुद्दा उठाया गया। भाजपा नेताओं ने जनता की चिंता को मंत्री के सामने रखा। मंत्री...
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की बजट को लेकर प्रेसवार्ता में एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से निकाले जाने का मुद्दा गर्माया। बिजनौर के बजाय मुजफ्फरनगर से हरिद्वार तक गंगा एक्सप्रेसवे बनाए जाने के मुद्दे पर आम जनमानस में जो रोष है, उसे भाजपा नेताओं ने ही प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि वह जनता की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। भाजपा समेत कई अन्य सामाजिक एवं राजनैतिक संगठन गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार से बिजनौर से होकर निकाले जाने की मांग करते चले आ रहे हंै। इसी दौरान यूपी के बजट में गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार से मुजफ्फरनगर होते हुए बनाए जाने को हरी झंडी देने के साथ-साथ बजट भी अवमुक्त कर दिया गया है। इसके प्रकाश में आने के बाद से भाकियू अराजनैतिक व अन्य संगठनों ने जन प्रतिनिधियों को इस मुद्दे में सहयोग के लिए पत्र सौंपने शुरू कर दिए है। सदर विधायक पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी एडवोकेट, चेयरपर्सन नगरपालिका पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बीरबल सिंह और ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह ने जिला प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के समक्ष गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार से बिजनौर होते हुए निकाले जाने का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि बिजनौर-हरिद्वार वाया नांगल मार्ग की हालत बद से बदतर है। यदि इस मार्ग से गंगा एक्सप्रेसवे बना, तो जनपद का चहुमुंखी विकास होगा। बजट को लेकर पत्रकार वार्ता में गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकाले जाने के मुद्दे पर घिरे जिला प्रभारी कपिलदेव अग्रवाल ने पहले तो पानीपत-खटीमा मार्ग से जोड़े जाने की बात की, किंतु बाद में उन्होंने इस मुद्दे पर जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश के बजट की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में समाज के सभी वर्गो के हित साधने का काम किया। वार्ता में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान बॉबी, जिला महामंत्री विनय राणा, चेयरपर्सन इन्दिरा सिंह, लोकेंद्र सिंह, पूर्व विधायक डा. इन्द्रदेव सिंह, विकास अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, हरजिंदर कौर, सविता शर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।