आरएसएसएस ने फूंका आतंकवाद का पुतला
Bijnor News - बिजनौर में राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना ने पाक समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की और पहलगाम में हिंदुओं के खिलाफ आतंकवादियों के...
बिजनौर। राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना (आरएसएसएस) बिजनौर ने पाक समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। आरएसएसएस ने भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। शनिवार को राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज चौराहा पर आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान पाक विरोधी नारेबाजी की। पहलगाम में हिन्दूओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार एवं हत्याओं से संबंधित आतंकवादियों एवं उसके आकाओं को शीघ्र अतिशीघ्र ऐसी सजा दी जाने की मांग की गई। जिससे भविष्य में कोई भी आतंकवादी एवं उसके समर्थन करने वाले देश ऐसा नरसंहार करने करने की कल्पना भी न कर सकें। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, आयुष माहेश्वरी, शिखा रानी, सुरेंद्र सिंह, अभिनिशा चौधरी, अभिषेक चौधरी, मुनीष कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।