मॉडर्न एरा नहटौर के छात्रो ने निकाली जागरूकता रैली
Bijnor News - नहटौर के मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल ने स्कूल चलो अभियान के तहत हल्दौर में जागरूक रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ सचिन चौधरी ने किया। यह रैली रेलवे फाटक से शुरू होकर पोखर बाजार पर...

नहटौर। मॉडर्न एरा स्कूल पब्लिक स्कूल नहटौर द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत हल्दौर में जागरूक रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ सचिन चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर किया। शनिवार को आयोजित जागरूक रैली रेलवे फाटक से प्रारंभ होकर में मार्केट से होती हुई पोखर बाजार पर पहुंचकर संपन्न हुई। जागरूक रैली में छात्रों ने विभिन्न नारे लगी हुई बैनर से बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया। स्कूल चलो अभियान में नियमित स्कूल में भेजना और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे का आह्वान किया।प्रधानाचार्य डॉ सचिन चौधरी ने भी विचार व्यक्त किये। जागरूक रैली संपन्न कराने में शिक्षक रवि सिसोदिया, सुलभ त्यागी, रंजन कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्वेता त्यागी, पूजा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।