Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor News9-Year-Old Boy Attacked by Stray Dogs in Kiratpur s Islamnagar

कुत्तों के झुंड ने बालक पर बोला हमला

Bijnor News - किरतपुर के मोहल्ला इस्लामनगर में एक 9 वर्षीय बालक आस मोहमद को आवारा कुत्तों ने खेलते समय घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को कुत्तों से बचाया और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे गंभीर चोटों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों के झुंड ने बालक पर बोला हमला

किरतपुर के मोहल्ला इस्लामनगर में मंगलवार दोपहर को आम के बाग में खेल रहे एक नौ वर्षीय बालक को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आस पास लोगों ने बालक को कुत्तों से छुड़ाया। परिजन खून से लथपथ बालक को सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे बिजनौर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मोहल्ला जाटान के मोहम्मद सलीम का नौ वर्षीय पुत्र आस मोहमद बच्चों के साथ मोहल्ला इस्लाम नगर में आम के बाग में खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक वहां मौजूद कुत्तों के झुंड ने आस मोहमद पर हमला कर दिया। कुत्तों ने आस मोहमद के सिर पैर गर्दन पर कई स्थानों पर नोच कर गहरे घाव कर दिए। कुत्तों के हमले से आस मुहम्मद लहूलुहान हो गया। जिसे मुहल्ले के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने गंभीर रूप से घायल आस मोहम्मद को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा कर प्राथमिक उपचार किया और बिजनौर रैफर कर दिया।

पिछले वर्ष इसी बाग में गई थी बालिका की जान

किरतपुर। विगत वर्ष 22 जून 2024 को इसी आम के बाग में कुत्तों के झुंड के अचानक हमला कर देने से पांच साल की रुकय्या पुत्री फहीम निवासी इस्लाम नगर की मौत हो गई थी। सात माह पूर्व भी रिश्तेदारी में नजीबाबाद से किरतपुर इस्लामनगर आएं उजैब को भी इसी आम के बाग में कुत्तों के झुंड ने घायल कर दिया था।

नगर पालिका से की आवारा हिंसक कुत्तों को पकड़वाने की मांग

गर्मी बढ़ते ही कुत्तों के इंसानों पर हमले आम होते जा रहे हैं। जिसका शिकार बालक भी हो रहे हैं। नागरिकों ने नगरपालिका से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें