संपूर्ण समाधान दिवस में 119 शिकायत दर्ज
Bijnor News - धामपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 119 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। शिकायतों में अधिकांश राजस्व विभाग से संबंधित थीं। एसडीएम रितु रानी ने अधिकारियों को शीघ्र...

धामपुर। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 शिकायतें दर्ज की गईं। तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शिकायतों में सर्वाधिक 72 मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अलावा पुलिस विभाग की 19, विकास विभाग की 10, विद्युत विभाग की 7, सिंचाई और शिक्षा विभाग की दो-दो तथा लोनिवि, विनियमित क्षेत्र, खाद्य एवं रसद, नगर पालिका, चिकित्सा, वन विभाग और श्रम विभाग की एक-एक शिकायतें रहीं। एसडीएम रितु रानी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्हें प्राथमिकता से हल करना एक प्रभावी माध्यम है। इस अवसर पर सीओ सर्वम सिंह, तहसीलदार धनराज सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।