Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsUP Board Exams Begin Strict Monitoring and CCTV Surveillance at 94 Centers

जिले में 94 केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

Bhadoni News - ज्ञानपुर में यूपी बोर्ड की पहली पाली परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई। प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में तीन जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 24 Feb 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 94 केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में 94 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की पहली पाली परीक्षा निर्धारित समय सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का चक्रमण केंद्रों पर बना रहा। कड़ाई से परीक्षा कराने को लेकर कुल तीन जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परीक्षा में शामिल हर विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर बनी रही। परीक्षा के पूर्व केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद ही विद्यार्थियों को कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति मिली। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती बनी रही। दोनों पाली की परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि प्रथम दिन परीक्षा नियत समय सुबह साढे आठ बजे से शुरू हो गई थी, जो सुबह 11:45 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। परीक्षा की निगरानी को तीन जोनल, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट संग 94 केंद्र प्रभारी की तैनाती की गई है। साथ ही सचल दल भी गठित की गई है। नकल रोकने को हर केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की गई है। बिना चेकिंग किसी विद्यार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हर विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बनी रही। अधिकारियों का चक्रमण परीक्षा केंद्रों पर निरंतर बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें