लोकपति को पुण्यतिथि पर किया नमन
Bhadoni News - भदोही में पंडित लोकपति त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें ईमानदार और स्पष्टवादी नेता बताया। सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय ने उन्हें सच्चा जन...

भदोही, संवाददाता। बेहद ही ईमानदार और स्पष्टवादी तथा सच्चे प्रखर जन नेता पंडित लोकपति त्रिपाठी थे। शुक्रवार को गोष्ठी में उक्त बातें लोगों ने कही। पंडित कमला पति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंडित लोकपति त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि पर उनको लोगों ने नमन किया। सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता विजय शंकर पांडेय ने उन्हें सच्चा जन नायक करार दिया। विधान परिषद के पूर्व सदस्य पंडित राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि वे स्पष्टवादी नेता थे। इस मौके पर विजय शंकर पांडेय, बैजनाथ सिंह, डा. अनिल उपाध्याय, विजय कृष्ण राय, अन्नू, डा. पीएस पांडेय, राधेलाल, भूपेंद्र प्रताप सिंह, वैभव त्रिपाठी, आनन्द सिंह, आनन्द मिश्रा, कमलाकांत पांडेय, सुशील सिंह, पुनीत मिश्रा, पंकज मिश्रा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।