Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTragic Road Accident in Bhadohi Two Young Men Killed Four Injured

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, चार की हालत नाजुक

Bhadoni News - भदोही के सियरहां, नईबस्ती में शनिवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया, जिससे उमेश (25) और करण (28) की मौत हो गई। चार अन्य युवकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 27 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, चार की हालत नाजुक

भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के भदोही-दुर्गागंज मार्ग स्थित सियरहां, नईबस्ती के पास शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत केबाद छह युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रक चालक ने दो को बुरी तरह से रौंद दिया। सभी को एमबीएस में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने 25 वर्षीय उमेश एवं 28 वर्षीय करण कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया। बाकि चार को अन्यत्र रेफर। उधर, हादसे की सूचना पर सीओ भदोही भी मौके पर देर रात पहुंचे। औराई थाना क्षेत्र के उगापुर निवासी मोतीलाल के बेटे उमेश अपने साथियों 23 वर्षीय समरजीत पुत्र शोभनाथ एवं 28 वर्षीय रंजित पुत्र देवी शंकर निवासी जद्दूपुर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर किसी शादी में जा रहे थे। उधर, सुरियावां थाना क्षेत्र के कस्तुरीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय करण कन्नौजिया पुत्र राजेंद्र प्रसाद अपने साथियों 20 वर्षीय अरुण निवासी चौकाघाट, वाराणसी एवं एक अन्य के साथ भदोही की ओर बाइक से जा रहे थे। मोढ़ पुलिस चौकी से थोड़ा आगे नई बस्ती सियरहां के पास पहुंचने पर दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर आमने-सामने हो गई। जिससे छह युवक सड़क पर गिरकर दर्द से तड़प रहे थे। उसी दौरान तेज गति से पहुंचे ट्रक चालक ने दो युवकों को रौंद दिया।

जब तक पुलिस एवं आसपास के लोग पहुंचते, वाहन चालक फरार हो गया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि हादसे में उमेश एवं करन की मौत हो गई है। जबकि चार अन्य युवकों की हालात नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उधर, हादसे की सूचना के बाद रात में करीब 11 बजे सीओ भदोही भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें