कार की टक्कर से ट्राई साइकिल सवार दिव्यांग की मौत
Bhadoni News - भदोही के मोढ़ क्षेत्र में एक दिव्यांग विजय कुमार विश्वकर्मा की कार की टक्कर से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। विजय एक काम से जा रहा था जब कार ने उसे टक्कर मारी। उसे अस्पताल ले जाया गया,...

मोढ़। भदोही कोतवाली क्षेत्र के बनकट तिराहे के पास बृहस्पतिवार को दोपहर में कार की टक्कर से ट्राई साइकिल सवार दिव्यांग विजय कुमार विश्वकर्मा (40) पुत्र अमृतलाल निवासी सराय छत्रशाह की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक विजय साइकिल से मोढ़ किसी काम से जा रहा था। बनकट तिराहे पर जैसे ही भदोही-दुर्गागंज मार्ग पर पहुंचा उसी दौरान मोढ़ की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ही उसे लेकर एक निजी अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक मंद बुद्धि का था। मोढ़ चौकी के प्रभारी दिलशाद खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।