Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsStrict Regulations for Upcoming Festivals No Processions Without Permission

बिना अनुमति नहीं निकलेगा कोई जुलूस: डीएम

Bhadoni News - बिना अनुमति नहीं निकलेगा कोई जुलूस: डीएम ति नहीं निकलेगा कोई जुलूस: डीएम ति नहीं निकलेगा कोई जुलूस: डीएम ति नहीं निकलेगा कोई जुलूस: डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 25 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
बिना अनुमति नहीं निकलेगा कोई जुलूस: डीएम

ज्ञानपुर, संवाददाता।

आगामी त्योहारों पर बिना अनुमति किसी तरह को कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, रमजान माह समेत अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रही। कहीं भी कोई संदिग्ध नजर आता है, तो तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी जाए। दुकानों और प्रतिष्ठानों में लगा सीसीटीवी कैमरा चौबीसों घंटा चालू रखा जाए। यह बातें सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी पर्वों को लेकर हुई बैठक में डीएम विशाल सिंह ने कही।

इस दौरान डीएम ने कहा कि बिना अनुमति किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर, चकवा महावीर मंदिर, बाबा बडे़शिवधाम गोपीगंज, बाबा सेमराध नाथ मंदिर, सीतामढ़ी, तिलेश्वरनाथ, कबूतरनाथ, रामपुर घाट स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी डीएम आयोजकों से संवाद कर प्राप्त किए। कहे कि त्योहार को लेकर हर तरफ शांति व्यवस्था कायम रहे। डीजे को निर्धारित वैल्यूम पर ही बजाया जाए। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए तेज ध्वनि से डीजे बजाएं ताकि परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। होली त्योहार पर किसी तरह को कोई हुड़दंग नहीं होना चाहिए। आगामी त्योहारों को लोग परंपरागत ढंग से मनाएं। वहीं, एएसपी डा. तेजवीर सिंह ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती बनी रहेगी। दुकानों और प्रतिष्ठानों में लगा सीसीटीवी कैमरा चौबीसों घंटा चालू रखा जाए। इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार, एसडीएम ज्ञानपुर अरुण गिरी, भदोही एसडीएम श्याममणि त्रिपाठी, एसडीएम औराई बरखा सिंह, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, समस्त सीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें