Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsNational Education Policy Conference Concludes at Keshav Prasad Mishra Women s College

शिक्षा के दम पर 47 तक भारत बनेगा विकसित देश

Bhadoni News - औराई, हिन्दुस्तान संवाद। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे दोशिक्षा के दम पर 47 तक भारत बनेगा विकसित देशशिक्षा के दम पर 47 तक भ

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 24 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के दम पर 47 तक भारत बनेगा विकसित देश

औराई, हिन्दुस्तान संवाद।

केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे दो दिनी कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान सरदार पटेल की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वक्ताओं ने विचार रखे।

मुख्य अतिथि प्रो. रमाशंकर त्रिपाठी अवकाश प्राप्त प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे। तकनीकी सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा किया। विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में शिक्षा की महती भूमिका पर विचार रखे। डा. सूबेदार यादव राजकीय पीजी कॉलेज चुनार, डा. रश्मि सिंह एसोसिएट प्रोफेसर केएनपीजी कालेज, ज्ञानपुर, डा. सुजीत कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही, डा. सूर्यनाथ खरवार असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर, प्रोफेसर डीबी सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर चंदौली आदि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण एवं विकसित भारत 2047 की तरफ कदम बढ़ाने पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संगीता शुक्ला प्राचार्या राजकीय पीजी कॉलेज चुनार, प्रोफेसर कमाल अहमद सिद्दीकी सेवानिवृत प्राचार्य बलरामपुर, प्रोफेसर कमलेश कुमार वर्मा प्रोफेसर हिंदी विभाग राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी ने विचार रखा। इस मौके पर प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे, डा. विनोद कुमार मिश्र, डा. लक्ष्मी यादव, प्रो. रीना सिंह, प्रो. रमोद कुमार मौर्य, डा. प्रकाशचंद गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें