परिवार संग शहर में रह रही हैं पाकिस्तान की दो महिलाएं
Bhadoni News - भदोही में पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द किया गया है, लेकिन भदोही में दो महिलाएं अभी तक...

भदोही, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतारने का काम पाक परस्त आतंकियों ने किया था। जिसके बाद से भारत सरकार ने सख्त कदम उठाया है। पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। उधर, भदोही शहर में लंबे समय से दो महिलाएं रह रही हैं। उन्हें भेजने का कोई आदेश अभी तक सरकार की ओर से नहीं आया है। जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित एलआईयू आफिस के हेड धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 2009 में साजिया हसन पत्नी जाहिद हुसैन निवासी रामसहायपुर तथा खालिदा बानो पत्नी मो. इलियास खां निवासी मोहल्ला पश्चिम तरफ, चकदीवानगान 1990 से ही शादी के बाद अपने पतियों एवं परिजनों के साथ रह रही हैं। कहा कि दोनों महिलाओं को भारत सरकार की ओर से लांग टर्म्स बीजा मिला है। हालांकि उन्हें अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है। कहा कि सरकार की ओर से अभी तक उन्हें देश छोड़ने को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है। शार्ट टर्म बीजा, पढ़ाई-लिखाई करने वालों को ही देश छोड़ने का आदेश है।
बता दें कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई गांव में करीब डेढ़ दशक पहले एक पाकिस्तानी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वह बीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी चोरी-छिपे उक्त गांव में रह रहा था। गांवों के लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो मामले से पुलिस को अवगत कराया गया था। उसके बाद उसे गिरफ्तार करके जिला कारागार ज्ञानपुर में रखा गया था। एलआईयू हेड धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त पाक का नागरिक इस समय किस जेल में है अथवा कहां है, इसकी जानकारी विभाग को नहीं है।
पुलिस टीम ने की पैदल भ्रमण
सुरियावां। जम्मू कश्मीर के पहलगाव में पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमला से पुलिस महकमा सख्त हो गया है। सुरियावां थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को मयफोर्स बाईपास चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दर्जनों वाहनों की चेकिंग कर संदिग्ध दिखे लोगों से पूछताछ की। इसी तरह नगर स्थित कुंदीपुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मयफोर्स पैदल ही गस्त किए। पैदल भ्रमण कर पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान की। चेताया कि किसी तरह का कोई शांति व्यवस्था में विघ्न डालता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है।
आतंकवाद के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बाबूसराय। जम्मू कश्मीर के पहलगाव में हुए आतंकी हमले से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कश्मीर में 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या किए जाने से लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है। इसी क्रम में औराई थाना क्षेत्र के गिर्द बड़गांव में कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। वहीं, हमले में मृत हुए पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग देश के सरकार से की गई। इस मौके पर रौनक सिंह, मुन्नू दूबे, बटेश्वर दूबे, अनुराग, राजन केसरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।