Grand Worship of Brahmandanayak Devadhidev at Gopiganj Temple बाबा बड़ेशिव धाम में महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsGrand Worship of Brahmandanayak Devadhidev at Gopiganj Temple

बाबा बड़ेशिव धाम में महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार

Bhadoni News - गोपीगंज में सोमवार को ब्रम्हांडनायक देवाधिदेव का भव्य श्रृंगार और आरती पूजन किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने हर हर बम बम के जयघोष से परिसर को गुंजायमान कर दिया। महाआरती के बाद महाप्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 29 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
बाबा बड़ेशिव धाम में महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्रम्हांडनायक देवाधिदेव का सोमवार को सायंकाल सुगंधित पुष्पो से भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन की गई। दर्शन-पूजन के लिए जुटी अपार भीड़ के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा। सोमवार को अखिल ब्रह्मांड नायक बाबा बड़े शिव और बाबा तिलेश्वरनाथ का साप्ताहिक महाआरती पूजन के पूर्व सुगंधित पुष्पों व पंच द्रव्य से भव्य श्रृंगार किया गया। भव्य स्वरुप में दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो गए। अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन के लिए सायंकाल से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। आरती पूजन के समय पूरा परिसर श्रद्धालु नर नारियों से भर गया। इस दौरान भक्तों से भरा परिसर हर हर बम बम से गूंज उठा। डमरु, शंख व करतल ध्वनि के बीच पुजारी मिठाई लाल गिरी द्वारा महाआरती की गई। स्तुति गान के उपरांत महाप्रसाद का वितरण कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।