Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsFatal Accident in Bhadohi Brother Dies After Being Hit by Magic Driver

हादसे में घायल व्यक्ति की वाराणसी में गई जान

Bhadoni News - हादसे में घायल व्यक्ति की वाराणसी में गई जान क क कक क क क कक क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 24 Feb 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल व्यक्ति की वाराणसी में गई जान

भदोही, संवाददाता।

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के झिंगुरपुर, असनावं निवासी जंग बहादुर सिंह ने थाने में तहरीर दिया। हादसे में घायल भाई की मौत इलाज के दौरान होने की बात कही। जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

तहरीर में कहा कि उनके भाई रंग बहादुर सिंह 19 फरवरी की सुबह सात बजे दूध लेने को पैदल ही बाजार की ओर जा रहे थे। सहकारी समिति के सामने बभनौटी की ओर से आ रहे मैजिक चालक ने बुरी तरह से रौंद दिया था। जब तक आसपास के लोग पहुंचते, तब तक आरोपित वाहन समेत फरार हो गया था। एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान 21 फरवरी को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर ने बताया कि जल्द ही आरोपित चालक की पहचान कर ली जाएगी। बाजार एवं गांवों में लगे सीसी कैमरों को खंगालने का काम किया जा रहा है। उधर, हादसे में घायल की मौत के बाद स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना था कि इन दिनों गांव की सड़कों पर भी तेज गति से वाहन चालक चल रहे हैं। इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस पर अंकुश की मांग किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें