उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से हो निस्तारण: डीएम
Bhadoni News - ज्ञानपुर में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में डीएम शैलेश कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को व्यापारियों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाने और...

ज्ञानपुर, संवाददाता। उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए। उद्यम एवं व्यापार से जुड़े मामलों के निस्तारण को अधिकारी गंभीर रहें। इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। उद्यमी को निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति दी जाए। यह निर्देश शनिवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में डीएम शैलेश कुमार विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान डीएम ने का कि व्यापारियों और उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाए। उद्यमियों के लंबित प्रकरणों का नियमानुसार प्राथमिकता पर निस्तारण समय से किया जाए। जिससे कि जिले में अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हो सकें। उद्यमी अपने उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित कराएं। कारपेट एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढ़ी की स्थापना एवं एक्सपो मार्ट के अन्य अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने को डीएम संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रभारी को निर्देशित किए। 28 अपै्रल सोमवार को एक्सपो मार्ट का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की जांच करने को कहे। व्यापारियों, उद्यमियों, निवेशकों ने राजस्व से जुड़ी समस्याओं से डीएम को अवगत कराए। मामला संज्ञान में आते ही डीएम संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर प्राथमिकता से निस्तारित कराने को निर्देशित किए। कार्पेट एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढ़ी की स्थापना एवं एक्सपो मार्ट के अन्य अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए व निवेश मित्र पर लंबित प्रकरणों के समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सम्बन्ध में, प्लेज पार्क विकसित करने के सम्बन्ध में, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सम्बन्ध में डिप्टी कमिशनर ईडस्ट्रीज डीएम को अवगत कराए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत आदित्य पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।