Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCDO Reviews Pending Cases with Officials Urges Timely Resolution

लंबित मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: सीडीओ

Bhadoni News - लंबित मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: सीडीओ लंबित मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: सीडीओ लंबित मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: सीडीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 23 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
लंबित मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: सीडीओ

ज्ञानपुर, संवाददाता।

विकास भवन स्थित कार्यालय में शनिवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने मंडलायुक्त एवं सीएम आफिस से प्राप्त लंबित मामलों की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग लिए। लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने को निर्देशित किए। हिदायत दिए कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए।

इस दौरान सीडीओ ने कहा कि सीएम और मंडलायुक्त कार्यालय से जो भी लंबित मामले आए हैं, संबंधित अधिकारी इसे स्वयं संज्ञान में लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण कराएं। एक सप्ताह के अंदर संबंधित मामलों का निस्तारण करते हुए अधिकारी रिपोर्ट प्रेषित करें। सीडीओ जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किए कि इस संबंध में अनुश्रवण करते हुए 28 फरवरी को पुन: लंबित शिकायत के संबंध में बैठक आयोजित करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें। इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें