Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUttar Pradesh Board Exams Begin 124 Centers 78915 Students Strict Monitoring

कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से

Basti News - यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। बस्ती जनपद में 124 परीक्षा केंद्रों पर 78915 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं दो पॉलियों में होंगी। परीक्षा की निगरानी के लिए सचल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 24 Feb 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से

बस्ती, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बना जनपदीय कंट्रोल रूम में भी पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल कार्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर की मानीटरिंग की जाएगी। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर की हिन्दी, स्वास्थ्य देखभाल व सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षाएं होंगी। बस्ती जनपद में कुल 124 केन्द्रों पर परीक्षा होनी है। इनमें दस राजकीय इंटर कॉलेज, 58 आशाकीय विद्यालय और 56 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। हाईस्कूल व इंटर में कुल 78915 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के संस्थागत कुल 39413 व व्यक्तिगत 94 विद्यार्थी समेत कुल 39507 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसी तरह इंटरमीडियट के संस्थागत 38191 ओर व्यक्तिगत 1217 को मिलाकर कुल 39408 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पॉलियों में होगी। पहली पॉली सुबह 8.30 बजे से पूर्वाह्न 11.45 तक चलेगी और दूसरी पॉली में दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी।

परीक्षा के दौरान सक्रिय रहेंगे सचल दल

जिले स्तर पर परीक्षा के दौरान कुल छह सचल दस्ते सक्रिय रहेंगे। इसी तरह मंडल स्तर पर दो सचल दस्ते परीक्षा के दौरान निगरानी करेंगे। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। डीआईओएस कार्यालय पर बने कंट्रोल रूम से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में चल रही परीक्षा की निगरानी की जाएगी। जनपद में चार जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जबकि सभी 124 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान मुस्तैद रहेंगे। मंडल में बस्ती का एक और संतकबीरनगर के छह परीक्षा केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। इन केन्द्रों की विशेष निगरानी की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल का भी प्रबंध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें