Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Board Exam Results Girls Shine in Intermediate Boys Dominate in High School

हाईस्कूल में श्रेयांश और अंश, इंटर में अंकिता बनीं बस्ती जिले की टॉपर

Basti News - यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इंटरमीडिएट में छात्राओं ने बाजी मारी, जबकि हाईस्कूल में छात्रों का दबदबा रहा। हाईस्कूल में श्रेयांश शर्मा और अंश वर्मा ने जिला टॉप किया, दोनों को 95.50%...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 25 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल में श्रेयांश और अंश, इंटर में अंकिता बनीं बस्ती जिले की टॉपर

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खिल गए। शुक्रवार को जारी यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट में छात्राओं ने बाजी मारी तो हाईस्कूल के परीक्षाफल में छात्रों का दबदबा रहा। हाईस्कूल में हाजी मो. अमीन इंटर कॉलेज हर्रैया के छात्र श्रेयांश शर्मा और डीआरसी राष्ट्रीय सैनिक स्कूल भीटीमिश्र के छात्र अंश वर्मा ने संयुक्त रूप से जिला टॉप किया है। दोनों को 95.50 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। वहीं इंटरमीडियट में डीआरसी राष्ट्रीय सैनिक स्कूल भीटीमिश्र की छात्रा अंकिता वर्मा ने 93.20 फीसद अंक के साथ जिला टॉप किया है। जिलास्तर पर इंटर की टॉप टेन की सूची में शामिल कुल 16 विद्यार्थियों में नौ छात्राओं ने जगह बनाई, जबकि सात छात्र शामिल रहे। इसी तरह हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में शामिल 26 बच्चों में 19 छात्रों और सात छात्राएं ने जगह बनाई है। जिले की मेरिट में स्थान बनाने वाली अधिकतर मेधावी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के हैं।

शुक्रवार को जारी रिजल्ट के अनुसार जिले में हाईस्कूल में 94.60 फीसदी और इंटर में 89.25 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उतीर्ण की है। हाईस्कूल में इस साल 39503 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 36997 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इसमें 35026 ने परीक्षा पास की। इसी तरह इंटर में 39405 पंजीकृत छात्रों में से 37197 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 33215 उत्तीर्ण हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें