Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTraining Program for NBSU Staff in District Women s Hospital

एनबीएसयू ट्रेनिंग में शामिल लोगों को मिला सर्टिफिकेट

Basti News - जिले में तीन सीएचसी के नवराज शिशु स्टेबलाइजेशन इकाई (एनबीएसयू) के स्टाफ नर्स और डॉक्टर को जिला महिला अस्पताल में छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें नवजात शिशुओं की देखभाल के तरीके सिखाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 20 Oct 2024 02:35 AM
share Share
Follow Us on
एनबीएसयू ट्रेनिंग में शामिल लोगों को मिला सर्टिफिकेट

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में संचालित तीन सीएचसी के नवराज शिशु स्टेबलाइजेशन इकाई (एनबीएसयू) के स्टाफ नर्स और डॉक्टर को जिला महिला अस्पताल में छह दिवसीय प्रशिक्षण में काफी जानकारियां दी गईं। शनिवार को प्रशिक्षण पूरा होने पर स्टाफ नर्स और डॉक्टर को सर्टिफिकेट दिया गया। जिला महिला अस्पताल में आयोजित छह दिवसीय ट्रेनिंग में सिक न्यूबार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू), ऑपरेशन थियेटर (ओटी), लेबर रूम में प्रशिक्षण में शामिल स्टाफ नर्स और डॉक्टर को प्रसव उपरांत नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल कैसे करें इसके तौर-तरीके बताए गए।

जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार राजकुमार ने बताया कि चार बैच में एनबीएसयू के स्टाफ नर्स व बालरोग विशेषज्ञ को ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। स्टाफ नर्स सुप्रिया राव, सरोह देवी, दीक्षा ओझा को प्रमाण-पत्र दिया गया। इस दौरान डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. शैलेंद्र सिंह, राकेश पांडेय, नीरज, शैलेंद्र राय, अभिषेक सिंह, रितेश चौधरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें