Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeachers Union Raises Concerns Over Payment Delays in Basti District

समस्याओं को लेकर अनुदेशकों ने सौंपा ज्ञापन

Basti News - बस्ती में पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने बीएसए को मांग पत्र सौंपा। अनुदेशकों ने खेल अनुदेशकों के भुगतान में देरी की शिकायत की। जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 26 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर अनुदेशकों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती, निज संवाददाता। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुदेशकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बीएसए को संबोधित मांग पत्र मंगलवार को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में अनुदेशकों के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि परियोजना के आदेश के बावजूद भी रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके खेल अनुदेशकों, प्रशिक्षकों का समय से भुगतान नहीं होना विभागीय लापरवाही है। उन्होंने इसके अतिशीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की।

जिलामंत्री उमेश यादव ने कहा कि अनुदेशकों के मानदेय बिल के संबंध में बीएसए द्वारा आदेश होने के बावजूद भी न तो ब्लाकों से समय से मानदेय बिल आता है और नहीं ही समय से मानदेय का भुगतान होता है, यह चिंताजनक है।

अनुदेशक संघ के आनन्द विक्रम सिंह, प्रदेश सचिव नीरज कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, दुर्गेश यादव, संजय कुमार, वीरेन्द्र शुक्ल, अमित सिंह, आजाद कुमार, शम्भूनाथ, चन्द्र प्रकाश गोस्वमी, मयंक श्रीवास्तव, अनूप सिंह, कपिलदेव वर्मा, श्वेता मिश्रा, रामगोपाल, प्रियंका सिंह, सुनीता यादव, ज्योति त्रिपाठी, प्रतिमा पांडेय, दिव्या श्रीवास्तव, सुधा शर्मा व अन्य मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें