Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuspicious Death of Youth Found Hanging in Basti District

एक और युवक की संदिग्ध मौत, पंखे से लटकता मिला मनीष

Basti News - रविवार को बस्ती जिले के रानीपुर गांव में एक युवक मनीष कुमार (36) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे से लटका मिला। पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट में मामले की जानकारी दी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 27 April 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
एक और युवक की संदिग्ध मौत, पंखे से लटकता मिला मनीष

बस्ती, निज संवाददाता। रविवार को सुबह जिले में एक और युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पंखे के कुंडे से लटका मिला। यह मामला नगर थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव का है। जहां पर मनीष कुमार का शव मिलने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। नगर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भेजी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया कि रानीपुर गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा लिया है। फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर मनीष कुमार (36) पुत्र राजेश कुमार का शरीद कमरे में लटका दिखा। कमरा अंदर से बंद था। मनीष के परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। प्राइवेट वाहन से उसे अस्पताल ले गए। इस काम में पीआरवी ने सहयोग किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया में जांच किया और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया। पुलिस पंचनामा तैयार कराते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें