Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuspicious Death of Student in Composite School Leads to Murder Case Registration

पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ हत्या का केस

Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में संदिग्ध हाल

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 22 Feb 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ हत्या का केस

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में संदिग्ध हाल में छात्रा की मौत के मामले में आखिरकार केस दर्ज हो गया। मृत छात्रा के पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। केस दर्ज होने के साथ ही माना जा रहा है कि अब पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के बंद कमरे में छह दिन पहले 11 वर्षीय कक्षा छह की छात्रा का शव संदिग्ध हाल में मिला था। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर चले गए। इस मामले की सूचना शिक्षक ने भी पुलिस को नहीं दी। छात्रा के पिता ने पहले शव को दफनाने की बात कही और बाद में शव का दाह संस्कार करने की बात कही थी।

पूछताछ में आखिरकार मृत छात्रा के पिता ने यह कबूल लिया था कि उसने शव को मनवर नदी के दुर्गा घाट मेढौवा के पास दफन कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया तो यह साफ हो गया कि छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है। लेकिन तहरीर नहीं मिलने के कारण अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हो सका था। थाना प्रभारी कप्तानगंज ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें