Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSurvey of Chak Marg in Kalwari Mustahkam Village Directed by Allahabad High Court

हाईकोर्ट के निर्देश पर किया चक मार्ग का सर्वे

Basti News - कलवारी मुस्तहकम गांव में हाईकोर्ट प्रयागराज के निर्देश पर चक मार्ग का सर्वे किया गया। चकबंदी विभाग और अन्य अधिकारियों ने मिलकर यह सर्वे किया। विजय कुमार के घर के सामने प्रस्तावित चक मार्ग को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 18 Feb 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट के निर्देश पर किया चक मार्ग का सर्वे

बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बहादुरपुर क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम गांव में सोमवार को हाईकोर्ट प्रयागराज के निर्देश पर सर्वे कमिश्नर जयंत कुमार ने चकबंदी विभाग, लोक निर्माण व राजस्व टीम ने चक मार्ग का सर्वे किया। बता दें कि उक्त गांव के गाटा संख्या में सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा चक मार्ग प्रस्तावित किया गया था, जो चक मार्ग विजय कुमार के घर के सामने से जा रहा था। विजय के भाई रामलखन ने चकबंदी अधिकारी के यहां अपील कर चक की दिशा बदलवा दी। चकबंदी अधिकारी के आदेश के विरुद्ध रामधनी व अन्य लोगों द्वारा बंदोबस्त अधिकारी के यहां अपील की थी। बंदोबस्त अधिकारी द्वारा सहायक चकबंदी अधिकारी के आदेश को बहाल कर दिया गया। उनके आदेश के विरुद्ध रामलखन ने उपसंचालक के यहां अपील की। उपसंचालक के आदेश के विरुद्ध रामधनी द्वारा उच्च न्यायालय में वाद आयोजित किया गया है। सोमवार को चकबंदी अधिकारी सत्यप्रकाश, नायब तहसीलदार स्वाति सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी विजय शंकर लाल श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धनंजय पाण्डेय, चकबंदी कर्ता बुधिराम, लेखपाल अरुण चौधरी ने सर्वे कमिश्नर जयंत कुमार के नेतृत्व में चक मार्ग का सर्वे किया। इस मौके पर लेखपाल दिनेश सिंह, संजीव कुमार, शैलेंद्र सिंह तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें