Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSolver Gang Member Arrested in District Court Staff Recruitment Exam Scandal

आठ लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का दिया गया था पूरा ठेका

Basti News - जिला न्यायालयों की स्टॉफ भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के अहम सदस्य अमित यादव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने अपने रिश्तेदार अजय यादव को परीक्षा देने के लिए भेजा था। पुलिस ने 55 हजार रुपये भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 7 Jan 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
आठ लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का दिया गया था पूरा ठेका

बस्ती। जिला न्यायालयों में स्टॉफ भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के अहम किरदार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार एटा जिले के रहने अमित यादव ने ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए अपने रिश्तेदार अजय यादव को तैयार किया था। उसे कोतवाल राणा देवेन्द्र सिंह की टीम ने सोमवार की सुबह रोडवेज के पास एक रैन बसेरा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 55 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि परीक्षा दिलाने का पूरा ठेका करीब आठ लाख रुपये में लिया गया था। इसमें से 2.05 लाख रुपये का भुगतान अमित यादव को किया जा चुका था। बाकी रकम परीक्षा पास होने के बाद दी जानी थी। इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल दो अन्य आरोपितों की तलाश के लिए एक टीम अम्बेडकरनगर के लिए रवाना कर दी गई है।

जिला न्यायालयों में स्टॉफ भर्ती परीक्षा के दूसरे रविवार को बस्ती शहर के पचपेड़िया रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पचपेडिया में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी अयोध्या प्रसाद निवासी गौहनना, भिखारीपुर बिखरेपुर, जनपद अम्बेडकरनगर की जगह परीक्षा देते अजय यादव निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद को बायोमैट्रिक केवाईसी के दौरान सेंटर सुप्रीटेन्डेन्ट इतेन्द्र कुमार ने पकड़ लिया था। पुलिस अजय यादव को कोतवाली ले आई और केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि अजय का रिश्तेदार अमित यादव उसके साथ परीक्षा दिलाने बस्ती आया है। वह बस्ती रोडवेज के पास बने एक रैन बसेरा में रूका हुआ है। पुलिस ने सोमवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर 55 हजार रुपये बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस पूरी डील में परीक्षार्थी अयोध्या प्रसाद के साथ उसका चाचा पन्नेलाल भी शामिल है। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें