गर्मी में भारी पड़ेगा पोल व तार बदलने का अधूरा कार्य
Basti News - बस्ती में आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर पोल और तारों का काम चल रहा है। गर्मी के कारण लंबा शटडाउन लेना पड़ रहा है, जिससे बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। शहरों में 95% पोल और 55% एबीसी...

बस्ती, निज संवाददाता। इस भीषण गर्मी में पोल व तार बदलने अधूरा कार्य पूरा करना उपभोक्ताओं पर भारी पड़ेगा। आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर पोल व तार बदलने का कार्य कराया जा रहा है। घरेलू लाइन पर एबीसी लगाया जा रहा है। तार व पोल बदलने के लिए लंबा शटडाउन लेना पड़ता है। गर्मी के दिन में घंटों बिजली गुल रहना लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। जहां पर शटडाउन नहीं मिलेगा, वहां का काम बाधित होगा। शहर से लेकर गांव तक जर्जर तार व पोल बदले जाने के साथ ही एबीसी लगाए जाने का कार्य कराया जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग 70 प्रतिशत काम हुआ है। जो काम हुआ है, उसमें सर्वाधिक पोल लगाए जाने का काम 95 प्रतिशत, जबकि एबीसी लगाए जाने का काम लगभग 55 प्रतिशत ही हो सका है। मार्च तक सारा काम पूरा करा लेना था। हालत यह है कि शहरी क्षेत्र में मुख्य बाजारों में अभी भी जर्जर तार व पोल मौजूद हैं। अब जबकि पारा 40 के पार तक पहुंच रहा है, दिन के समय शटडाउन मिलना मुश्किल हो जाएगा। शहरी क्षेत्र में तो बिल्कुल संभव नहीं होगा। शटडाउन नहीं मिलने से काम अधूरा रह जाएगा। मौसम ठीक होने के लिए कार्यदायी संस्था को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।