Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOutrage Over Teacher s Casteist Remarks Linked to Kashmir Terror Attack

जाति विशेष पर शिक्षक ने की अभद्र टिप्पणी, स्पष्टीकरण तलब

Basti News - कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद लोगों में आक्रोश है। इसी बीच, एक सहायक अध्यापक ने जाति विशेष को आतंकवाद से जोड़ते हुए व्हाट्सअप पर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 25 April 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
जाति विशेष पर शिक्षक ने की अभद्र टिप्पणी, स्पष्टीकरण तलब

बस्ती, निज संवाददाता। कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच गौर थानाक्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापक ने जाति विशेष को आतंकवाद से जोड़ते हुए कमेंट एक व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट किया। तेजी से इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिससे शिक्षक समेत अन्य वर्ग में काफी आक्रोश है। परसरामपुर क्षेत्र के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से तहरीर देकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण में भाजपा नेता चंद्रमणि पांडेय ‘सुदामा ने शिक्षक के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है। अगर उचित स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

गौर ब्लाक के एक प्राथमिक में कार्यरत सहायक अध्यापक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक जाति के प्रति टिप्पणी बीआरसी के एक व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट कर दिया। जिसको लेकर लोगों में शिक्षक के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है। प्रकरण में थाने से लगायत डीएम सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि दूषित मानसिकता की सोच रखने के साथ समाज में नफरत फैलाने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त एक्शन लिया जाए। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकरण संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें