पेट्रोलियम की संभावना तलाश रही ओएनजीसी की टीम
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सरयू और मनवर नदी के दोआबा क्षेत्र में तेल और
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सरयू और मनवर नदी के दोआबा क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस कि तलाश के लिए ओएनजीसी ने सर्वे शुरू किया है। गंगा बेसिन क्षेत्र में सरयू और मनवर नदी का दोआबा आता है। यहां पर पेट्रोलियम पदार्थों का भंडार मिलने कि संभावनाओं को देखते हुए आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने सर्वे के लिए क्षेत्र में खुदाई शुरू किया है। भूवैज्ञानिकों ने सेटेलाइट और जियोलॉजिकल सर्वे के आधार पर क्षेत्र में प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम कि सम्भावना जताई है। इसके लिए जमीन में 20 मीटर तक ड्रिलिंग कर पता लगाया जा रहा है।
दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के पकड़ी चौहान में गांव के पास तेल और प्राकृतिक गैस भंडार की तलाश में ओएनजीसी की टीम ने जमीन मे जगह-जगह ड्रिलिंग कर सर्वे किया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि गंगा बेसिन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस और तेल की सम्भावना के लिए भी सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में दो दर्जन से अधिक मजदूरों ने मशीन से जमीन में 20 मीटर की गहराई में खुदाई कर निर्धारित प्रक्रिया पूरा कर जांच कर रहे हैं। प्रक्रिया के तहत 20 मीटर नीचे विस्फोट किया जा रहा है। उससे निकलने वाली तरंगों को मशीन से सेंसर किया जा रहा है। सेंसर का डाटा परीक्षण के लिए ओएनजीसी को भेजा जा रहा है।
दुबाबौलिया क्षेत्र के पायकापुर, गुलौरी, विसुनपुरा सहित अन्य गांवों में सर्वे कार्य किया जा रहा है। ओएनजीसी के कर्मचारियों ने बताया इस के लिए डीएम से अनुमति ली गई है। क्षेत्र में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम कि सम्भावना है। सर्वे टीम ने बताया कि अभी आगे भी ड्रिलिंग की जायेगी। इस दोआबा क्षेत्र में प्राकृतिक गैस या तेल मिलता है तो अति पिछड़े क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।