Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsNo Helmet No Fuel Scheme Officials Inspect Petrol Pumps to Ensure Road Safety in Basti

सीसीटीवी का फुटेज दें, विवाद करने वालों पर होगी कार्रवाई

Basti News - बस्ती में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए 'नो हेलमेट, नो फ्यूल योजना' 26 जनवरी से लागू है। अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण किया और बताया कि बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 6 Feb 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी का फुटेज दें, विवाद करने वालों पर होगी कार्रवाई

बस्ती। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल योजना प्रदेश में 26 जनवरी से लागू है। योजना की जांच के लिए बुधवार को एआरटीओ पंकज सिंह एवं सीओ सदर/यातायात बस्ती शांतिभूषण पांडेय ने शहर के कई पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अधिकारियों को पेट्रोल-पंप संचालकों ने बताया कि बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने अधिकारियों को बताया कि कुछ बाइक वाले बिना हेलमेट पेट्रोल देने के लिए दबाव बनाते हैं। न देने पर विवाद करते हैं। अधिकारियों ने उनसे कहा कि अगर कोई वाहन चालक बिना हेलमेट पेट्रोल भराने के लिए विवाद करता है तो पेट्रोल-पंप पर लगे सीसीटीवी का साक्ष्य डीएम को उपलब्ध कराएं। संबंधित की तलाश कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा है कि सड़क सुरक्षा को अपना कर प्रदेश में हो रही मौतों के आंकड़ों को कम से कम किया जाए। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें