मेडिकल कॉलेज में मॉनिटर प्रोब के लिए भेजा प्रस्ताव
Basti News - बस्ती, महर्षि वाशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग ने नवजातों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एनआईसीयू में मॉनिटर प्रोब के लिए प्रस्ताव भेजा है। वर्तमान में 10 बेड के वार्ड में से केवल...

बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वाशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में नवजात बच्चों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एनआईसीयू में मॉनिटर प्रोब के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। एनआईसीयू में गंभीर नवजात शिशुओं की शारीरिक स्थितियों जैसे- हृदय गति, श्वसन दर और ऑक्सीजन की निगरानी मॉनिटर प्रोब से जानकारी ट्रैक करने के साथ मरीजों की स्थिति में नजर रखने में काफी मदद मिलती है। जिससे गंभीर स्थिति से उभारने में आसानी होती है। ओपेक अस्पातल के बालरोग विभाग के नवजात के लिए 10 बेड का एनआईसीयू वार्ड स्थापित है। बेड के सापेक्ष वार्ड में सात मॉनिटर प्रोब स्थापित है। वार्ड में स्थापित मॉनिटर प्रोब में सिर्फ चार ही सक्रिय है। जिससे अन्य बेड पर लगे मॉनिटर प्रोब खराब होने से गंभीर नवजात की निगरानी करने में काफी परेशानी हो रही है। चिकित्सक का कहना एनआईसीयू वार्ड में गंभीर रूप से भर्ती नवजातों के इलाज के दौरान हृदय गति, श्वास दर, रक्तचाप, ऑक्सीजन की स्क्रीनिग करने में आसानी होती है। जिससे नवजात के स्वास्थ को बेहतर करने में बड़ी भूमिका होती है। इस बाबत पर विभागध्यक्ष डॉ. अल्का शुक्ला ने बताया एनआईसीयू में मॉनिटर प्रोब के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही वार्ड में स्थापित करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।