Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsLow Crowds for Pilgrims Traveling to Prayagraj During Mahakumbh

प्रयागराज के लिए ट्रेन से रवाना हुए 200 श्रद्धालु

Basti News - सोमवार को बस्ती से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग 200 यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान था, जबकि 150 टिकट काउंटर से बिके। ट्रेन अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 25 Feb 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज के लिए ट्रेन से रवाना हुए 200 श्रद्धालु

बस्ती। अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम नजर आई। प्लेटफार्म पर इक्का-दुक्का यात्री प्रयागराज जाने का इंतजार करते हुए नजर आए। बस्ती से प्रयागराज के बीच चलने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जाते हैं। रेलवे प्रशासन का कहना था कि सोमवार को प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम थी। लगभग 150 टिकट काउंटर से बिका है। लगभग 200 यात्रियों के प्रयागराज जाने का अनुमान है। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर 11:37 बजे बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची और दोपहर 01:45 बजे बस्ती स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन के पहुंचने के बाद यात्री प्लेटफार्म पर ही ट्रेन के छूटने का समय होने का इंतजार कर रहे थे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म पर जीआरपी व आरपीएफ कर्मी मुस्तैद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें