छात्राओं को गर्मी से बचाव का बताया देशी तरीका
Basti News - इंडियन योग एसोसिएशन ने शनिवार को बालिका विद्या मंदिर रामबाग में 45 मिनट की स्वास्थ्य जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया। प्रिंसिपल प्रियंका सिंह की अगुवाई में प्रो. डॉ. नवीन सिंह ने गर्मी के मौसम में...

बस्ती, निज संवाददाता। इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से शनिवार को जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिका विद्या मंदिर रामबाग में 45 मिनट की स्वास्थ्य जागरूकता पाठशाला चली। प्रिंसिपल प्रियंका सिंह के आह्वान पर इंडियन योग एसो. पूर्वी जोन के अध्यक्ष एवं विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. डॉ. नवीन सिंह को स्वास्थ्य उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया। बताया कि गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, कुछ टिप्स भी दिए। नेहा पांडेय, मृदुला त्रिपाठी, श्रेया सिंह, ज्योति खरे, ज्योति सिंह, पूनम सिंह, पंखुड़ी मिश्रा, पूनम रानी श्रीवास्तव, किरन त्रिपाठी मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।