रेलवे स्टेशन से चोरी के मोबाइल साथ एक धराया
Basti News - बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक से जीआरपी बस्ती ने एक व्यक्ति को चोरी की मोबाइल और 2100 रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सियासत हुसैन है, जो भटनी, छपिया और बस्ती में आठ मुकदमों का...

बस्ती। बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक से जीआरपी बस्ती की टीम ने शुक्रवार को चोरी की मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 2100 रुपये कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया शातिर सियासत हुसैन पैकोलिया थानाक्षेत्र के बभनान कस्बे के लक्ष्मीबाईनगर वार्ड का निवासी है। उसके विरूद्ध भटनी, छपिया और बस्ती में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त से अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह चलती ट्रेन व स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की मोबाइल चोरी कर उसे चलते फिरते लोगों के हाथों बेच लेता हूं। चौकी प्रभारी जीआरपी खलीलालबाद एसआई आलोक सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सूर्यनाथ यादव, कांस्टेबल विजय यादव गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।