Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFraud in Smart Meter Installation Consumers Charged Extra Fees

स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता से मांगा दो हजार रुपये

Basti News - - निजी फर्म को दिया गया है स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका स्मार्ट मीटर लगाने के लिए से मांगा दो हजार

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 24 Feb 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता से मांगा दो हजार रुपये

बस्ती, निज संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से पैसे की मांग की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में शहर के गड़गोड़िया मोहल्ला निवासी कमरे आलम के यहां मीटर लगाने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की गई। रुपये की मांग करते हुए एक कर्मी का आडियो पीड़ित ने अधिकारियों को सौंपा है। ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शिकायत के बाद मीटर तो लगा दिया गया, लेकिन अब मीटर को फीड ही नहीं किया जा रहा है। मीटर की फीडिंग नहीं होने से उसका बिल जनरेट नहीं हो रहा है। उपभोक्ता से हर माह एक हजार रुपये जमा करवाए जा रहे हैं। उपभोक्ता का आरोप है कि दो हजार रुपये नहीं देने की सजा उसे दी जा रही है। एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही उपभोक्ता का मीटर फीड कराकर बिल जनरेट करा दी जाएगी। कमरे आलम ने बताया कि सितम्बर 2024 में उसका मीटर खराब हो गया। मीटर रीडर ने बताया कि रीडिंग रिवर्स हो गई है, इसलिए इसे बदला जाएगा। मीटर बदलने के लिए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया तो बताया गया कि अब स्मार्ट मीटर लगेगा। स्मार्ट मीटर लगाने वालों ने उससे संपर्क किया और मीटर लगाने के लिए दो हजार रुपये की मांग किया। तमाम शिकायत के बाद 21 नवम्बर 2024 को उसके परिसर में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया और बताया गया कि स्मार्ट मीटर को बिलिंग सिस्टम पर फीड करने के लिए कार्यदायी संस्था के सर्वे एवं एमसी अप्रूवल कर दी गई है। इसके बाद बिलिंग सिस्टम पर नया मीटर परिलक्षित हो जाएगा। उपभोक्ता की शिकायत है कि आज तक उसके मीटर की फीडिंग नहीं की गई है, जिससे उसका बिल नहीं बन पा रहा है।

शिकायत के बाद कर्मी के खिलाफ हुई कार्यवाई

शिकायत के बाद स्मार्ट मीटर लगाने वाली फर्म के एक कर्मी के खिलाफ कार्यवाई की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जिस फर्म को ठेका दिया गया है, उसके अधीन सब वेंडर काम कर रहे हैं। रुपये की मांग सब वेंडर के एक कर्मी की ओर से की गई थी। विभाग व फर्म ने अपनी साख बचाने के लिए आरोपी कर्मी को काम से बाहर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें