Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Destroys Homes and Crops in Sonha and Lalganj Villages

गेहूं के डंठल से लगी आग से तीन झोपड़ियां जली

Basti News - भानपुर के बारहकोनी गांव में गेहूं के डंठल से लगी आग से तीन भाइयों की झोपड़ी जल गई। आग से गृहस्थी का सामान और गल्ला भी नष्ट हो गया। आग ने दर्जनों पेड़ों को झुलसा दिया। लालगंज के मसुरिहा गांव में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 26 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं के डंठल से लगी आग से तीन झोपड़ियां जली

भानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थानाक्षेत्र के बारहकोनी गांव में गेहूं के डंठल से लगी आग से तीन सगे भाइयों की रिहायशी झोपड़ी जल गई। झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान और गल्ला जल गया। आग की चपेट में आकर दर्जनों पेड़ झुलस गए। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। भैसहिया गांव के सीवान में गेहूं के डंठल से शुक्रवार दोपहर एक बजे आग भड़क उठी। जिस समय आग लगी, उस समय तेज हवा चल रही थी। देखते ही देखते आग बगल के बारहकोनी गांव तक पहुंच गई। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग ने तीन रिहायशी झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। तीन सगे भाइयों झिनकू, साधू और नंदलाल की झोपड़ियों में लगी आग में झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। लेखपाल वीरेंद्र चौधरी व राजस्व निरीक्षक अरविंद उपाध्याय ने आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार किया। सोनहा पुलिस भी गांव में पहुंच गई थी। आग में गांव के अमित शुक्ला के घर के पास लगा आम, शीशम, आंवला का पेड़ और विनोद शुक्ला का सागौन का करीब 200 पेड़ झुलस गया।

---

सीवान में आग देखकर ग्रामीण खौफजदा

लालगंज। लालगंज थानाक्षेत्र के मसुरिहा गांव के पूर्वी सीवान में गेहूं के डंठल में लगी देखते ही देखते बड़े क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते आग खखरा अमानाबाद गांव के पास सड़क तक पहुंच गई। इतने बड़े क्षेत्र में आग देखकर ग्रामीण खौफजदा हो गए। गांव निवासी झारखंडी गोस्वामी का 15 बिस्वा का गेहूं जो कटाई के बाद खेत में पड़ा था, आधा हिस्सा आग में जल गया। लेखपाल अरुण पांडेय ने बताया कि सबकी फसल की मड़ाई हो चुकी है। नुकसान का आकलन किया गया है। आग को तेजी से फैलता देख गांव के प्रधान संजू गोस्वामी ने सूचना फॉयर ब्रिगेड को दिया। गांव के चार ट्रैक्टर लगाकर खेत की जुताई शुरू करा दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें