राजकीय आईटीआई में अनुदेशक के पद पर चयन
Basti News - पिपरा रहीम के किसान सोमई यादव के छोटे बेटे श्याम भवन यादव का राजकीय आईटीआई में वेल्डर अनुदेशक के पद पर चयन हुआ है। श्याम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। परिवार में खुशी का माहौल...

रुधौली। पिपरा रहीम के किसान के बेटे ने का राजकीय आईटीआई में वेल्डर अनुदेशक के पद पर चयन हुआ है। इनके चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है। पिपरा रहीम निवासी किसान सोमई यादव के तीन बेटे हैं। वह अपने अथक मेहनत व परिश्रम से तीनों बेटों को पढ़ाया। सोमई यादव के छोटे बेटे श्याम भवन यादव का वेल्डर अनुदेशक के पद चयन होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। श्याम भवन यादव मौजूदा समय वह राजकीय आईटीआई खलीलाबाद में संविदा पर अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। श्याम 10वीं हरिदास चौधरी इंटर कॉलेज रामबारी, महामाया तथागत गौतम बुद्ध राजकीय पालीटेक्निक सिद्धार्थनगर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और एनएसटी हैदराबाद से सीटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। श्याम भवन यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों एवं बड़े भाइयों-बहनों को दिया। इस मौके पर प्रबंधक रविशंकर यादव, बृजेश चौधरी, रामसुबाष वर्मा, शिवरतन, दुर्गेश यादव, अमरजीत यादव, रामकुमार, बंश बहादुर, परशुराम यादव, संदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, अजय यादव, अखिलेश आदि लोगों ने खुशी व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।