Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsE-Lottery for Liquor Shops in Basti Caution Against Cyber Fraud

सावधान : आबकारी विभाग का बना दिया डुप्लीकेट वेबसाइट

Basti News - बस्ती में शराब की दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी है और लाटरी 6 मार्च को निकाली जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं, फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
सावधान : आबकारी विभाग का बना दिया डुप्लीकेट वेबसाइट

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में शराब की दुकानों का आंवटन ई-लाटरी से होगा। शराब की दुकानों का ई-लाटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित है। छह मार्च को लाटरी निकलेगी। 15 मार्च तक दुकानों का आवंटन हो जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही साइबर अपराधी भी सक्रिय हैं। ठगी के लिए साइबर अपराधियों ने जाल बिछाकर फर्जी वेबसाइट और एक्स पर मिलता-जुलता अकाउंट बना लिया है। जिसमें रोजाना आबकारी विभाग की गतिविधियों को अपडेट किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए नोडल अधिकारियों से बात करें। वेबसाइट पर आवेदन करते समय पूरी सावधानी बरतें। मिलते-जुलते नामों से बनी फर्जी वेबसाइट पर क्लिक न करें। जनपद में मॉडल शॉप, कंपोजित दुकानें (अंग्रेजी व बीयर), देशी की दुकानें सहित कुल 330 दुकानों का आवंटन ई-लाटरी से होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इच्छुक कारोबारी जिला आबकारी कार्यालय पर जानकारी के लिए आ रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के संग ही साइबर जालसाज सक्रिय हैं। शातिरों ने फर्जी वेबसाइट और एक्स पर अकाउंट बना लिया है। यह साइट गूगल सर्च इंजन पर है। इसलिए आबकारी विभाग की ओर से आवेदकों को सतर्क किया जा रहा है। साथ में यह भी बताया कि फर्जी वेबसाइट (upexciseelotteryupsdcgovco.in) जालसाजों ने बनाई है। इसके शब्द असली वेबसाइट से मिलते जुलते हैं। जिसमें एक्स हेंडल पर जिले के आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की कार्रवाई रोजाना ट्वीट किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने अपील किया है कि आबकारी विभाग के ऑनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर ही पंजीकरण व आवेदन करें। इसके अलावा जो भी पोर्टल या वेबसाइट ई-लाटरी के लिए आवेदन व पंजीकरण का दावा कर रही है। इसलिए सावधानीपूर्वक ही आवेदन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें