Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDispute Over ASHA Worker Appointment Two Workers Claim Position

एक ही पद पर दो-दो आशाओं की नियुक्ति को लेकर गरमाया

Basti News - बभनान में आशा कर्मी की नियुक्ति का विवाद सामने आया है। जन्तीरा देवी ने बताया कि उनकी नियुक्ति 20 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन बीसीपीएम ने नए कर्मी की नियुक्ति कर दी है। शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 4 Feb 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
एक ही पद पर दो-दो आशाओं की नियुक्ति को लेकर गरमाया

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। आशा कर्मी के एक पद पर दो-दो आशा कर्मी के नियुक्ति का मामला सामने आया है। दोनों आशा कर्मी न्याय के लिए सीएचसी से लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के ग्राम पंचायत गयाजीतपुर के राजस्व गांव बैरीखाला की रहने वाली जन्तीरा देवी पत्नी राकेश कुमार ने डीएम बस्ती को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया है कि उसकी नियुक्ति 20 वर्ष पूर्व आशा कर्मी के रूप में हुई। वह आशा कर्मी के दायित्वों का निर्वहन अनवरत करती आ रही है।

बीसीपीएम रामजीत चौरसिया द्वारा आशा कर्मी का पद रिक्त दिखाकर नवीन आशा कर्मी की नियुक्ति कर दी गई है। विगत आठ माह से मानदेय का भी भुगतान किया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर बीसीपीएम द्वारा धमकी दी जा रही है। इस बाबत सीएचसी गौर प्रभारी डॉ. आनन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि आशा कर्मी का प्रकरण सामने आया है, जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा जांच के लिए टीम गठित की गई है। जांच टीम की रिपोर्ट आने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें