Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDengue and Chikungunya Outbreak in Basti Health Department Takes Action

सात साल का बच्चा चिकनगुनिया व युवक डेंगू से मिला पॉजिटिव

Basti News - सब हेड... डेंगू मरीज के घर पहुंची स्वास्थ्य टीम, निरोधात्मक कार्रवाई कर बचाव के दिए टिप्स

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
सात साल का बच्चा चिकनगुनिया व युवक डेंगू से मिला पॉजिटिव

बस्ती, निज संवाददाता। नये चालू सत्र की शुरूआत डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से हुई है। युवक में जहां डेंगू बीमारी की पुष्टि हुई है वहीं, सात साल का बच्चा चिकनगुनिया से पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग में जेई, एईएस समेत अन्य संक्रमण रोगों के फैलाव को रोकने के लिए नियमित कार्रवाई की जाती है। दिसंबर तक चले सत्र में 46 मरीज एईएस व पांच जेई के मिले थे। मलेरिया के पांच रोगी व डेंगू के 71 मरीज मिले थे। फाइलेरिया के तीन व चिकनगुनिया के 10 मरीज मिले थे। राहत की बात कि इन बीमारियों से जकड़े लोग स्वस्थ हुए। वहीं चालू नये सत्र में डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी ने शुरूआत कर दी है। रुधौली क्षेत्र का 18 वर्षीय युवक में डेंगू पुष्टि हुई है। वहीं शहर के गांधीनगर क्षेत्र में सात साल के बच्चे में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। विभाग ने दोनों जगहों पर निरोधात्मक कार्रवाई करा दी है। टीम को लगाकर नियमित फालोअप भी करवा रहा है।

पोर्टल पर अब फीड कर रहे 13वां बीमारी इंफ्लूएंजा

भारत सरकार और राज्य सरकार 12 गंभीर बीमारियों की जांच अनिवार्य रूप से करवा रही थी। अब एक और बीमारी इंफ्लूएंजा की जांच भी शामिल किया गया है। पोर्टल पर 12 के बजाय अब 13 बीमारियों की जांच रिपोर्ट की फीडिंग हो रही है। यह आदेश पिछले माह से लागू हुआ है। विशेषज्ञों ने बताया कि इंफ्लूएंजा को फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। यह एक संक्रामक श्वसन रोग है। सर्दी-जुकाम व बुखार के साथ वायरस के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति व बच्चे को इंफ्लूएंजा का केस दर्ज करते हुए जांच कराई जा रही है। नाक, गले, और फेफड़ों को भी यह रोग प्रभावित करता है।

संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गांव में एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी व बीएचडब्ल्यू बचाव के लिए प्रेरित कर रहे। संक्रमण के रोगियों के चिह्नांकन के लिए टीम सर्वे कर रही है।

डॉ. आरएस दूबे, सीएमओ, बस्ती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें