Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCBSE Intermediate Business Studies Exam Held in Basti with High Attendance

परीक्षार्थियों ने दी बिजनेस स्टडी की परीक्षा

Basti News - बस्ती में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट बिजनेस स्टडी परीक्षा आयोजित की गई। 502 में से 491 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 11 गैरहाजिर रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल की कोई घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षार्थियों ने दी बिजनेस स्टडी की परीक्षा

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटरमीडिएट की बिजनेस स्टडी की परीक्षा आयोजित हुई। जिले में परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर यतेन्द्र कश्यप ने बताया कि जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इंटर बिजनेस स्टडी में कुल पंजीकृत 502 छात्र-छात्राओं में से 11 गैरहाजिर रहे, जबकि 491 ने परीक्षा दी। किसी भी केंद्र से कोई नकलची को नहीं पकड़ा गया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण भी किया। जिले के दस परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार की सुबह पहली पॉली में सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ तक परीक्षा संपन्न हुई। सीसीटीवी की निगरानी में ही पूरी परीक्षा हुई। श्रीराम पब्लिक स्कूल में कुल पंजीकृत 69 में से दो विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल में 88 में छह अनुपस्थित रहे। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बस्ती में पंजीकृत 52, आरसीसी पब्लिक स्कूल में 25, द सिटी मांटेसरी स्कूल में 22 में तीन, लिटिल फ्लावर्स स्कूल में 21, उर्मिला एजुकेशनल में 48 में से सभी छात्र उपस्थित रहे। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल रामबाग में 87 में एक और ओमनी इंटरनेशनल में 43 में से एक छात्र गैर हाजिर रहा। जागरण पब्लिक स्कूल में 47 में से एक छात्र अनुपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें