Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBudget Utilization Issues at CHCs Only 2 Out of 12 Utilizing Funds

अनटाइड बजट 37 लाख, खर्च नहीं कर पा रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र

Basti News - बस्ती में 12 सीएचसी फिसड्डी साबित हुए हैं, जहां आवंटित बजट का केवल 55 प्रतिशत खर्च किया गया है। हर्रैया और दुबौलिया ने शत-प्रतिशत बजट खर्च कर लिया, जबकि अन्य सीएचसी अभी पीछे हैं। कई केंद्रों पर आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 24 Feb 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
अनटाइड बजट 37 लाख, खर्च नहीं कर पा रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र

बस्ती, निज संवाददाता। सीएचसी स्तर पर बने सब सेंटरों के विकास समेत अन्य कार्यो के लिए आवंटित अनटाइड बजट को खर्च करने के मामले में 12 सीएचसी फिसड्डी निकले हैं। केवल दो सीएचसी ऐसे हैं जो बजट का उपयोग कर सके हैं, शेष का बजट अभी डंप है। जिले में साढ़े तीन सौ के करीब स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं। टीकाकरण केंद्रों पर सहूलियत के लिए प्रतिवर्ष बजट जारी होता है। जिसमें भवन और अन्य मद समेत विकास कार्य पर खर्च होना होता है। 14 सीएचसी के लिए शासन से करीब 37 लाख रुपये बजट आवंटित किए गए थे। जिसके सापेक्ष 20 लाख रुपये ही अभी तक खर्च हुए। 55 प्रतिशत भुगतान हुआ है। शेष धनराशि अभी डंप है। धनराशि खर्च करने के मामले में दो सीएचसी हर्रैया व दुबौलिया ने शत-प्रतिशत धनराशि खर्च कर लिया है, जबकि मरवटिया, रुधौली, परशुरामपुर, कुदरहा, कप्तानगंज, गौर, सल्टौआ, बहादुरपुर, सांऊघाट, विक्रमजोत, रामनगर व बनकटी इस मामले में अभी पीछे हैं। सबसे खराब स्थिति बनकटी और भानपुर की है। जहां अभी तक 14 व 15 प्रतिशत ही बजट खर्च हुआ है। बता दें कि मार्च आने को है, ऐसे में यह बजट आपाधापी में खर्च करने की होड़ होगी। बता दें कि इसका खर्च केंद्रों पर पानी, प्रकाश, शौचालय की व्यवस्था, इमरजेंसी में रोगियों को बड़े अस्पताल पहुंचाने, बीपी, वजन लेने व हीमोग्लोबिन जांच, ब्लीचिंग पाउडर, पट्टी आदि पर ही खर्च करने की बाध्यता की गई है। हालांकि, तमाम उपकेंद्र अभी भी बदहाल ही हैं।

सीएचसी स्तर के सब सेंटर पर खाता को लेकर है अड़चन

सीएचसी स्तर पर एएनएम व प्रधान का ज्वाइंट खाता होता है। उस मद को निकाल कर विकास कार्य में धनराशि खर्च करना होता है। लेकिन, अधिकतर खाते का विवरण बीडीओ तक नहीं पहुंच सका है। इसके कारण परेशानी हो रही है। अब एएनएम, सीएचओ में भी मामला फंस गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें