Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBJP Leaders Protest Against Akhilesh Yadav s Caste Remarks Demand SP s Recognition Revocation

सपा की मान्यता रद्द करने को सौंपा ज्ञापन

Basti News - भाजपा नेता चंद्रमणि पांडेय सुदामा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जातीयता संबंधी बयानों के विरोध में धरना दिया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सपा की मान्यता रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 26 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
सपा की मान्यता रद्द करने को सौंपा ज्ञापन

हर्रैया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जातीयता से संबंधित दिए गए बयान के विरोध में भाजपा नेता चंद्रमणि पांडेय सुदामा ने समर्थकों के साथ तहसील परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में सपा की मान्यता रद्द करने की मांग किया। भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ मंगलवार दोपहर बभनान चौराहे पर एकत्रित हुए। प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। एसडीएम कार्यालय के समक्ष बैठ गए और राम नाम संकीर्तन करने लगे।

सपा अध्यक्ष के जातीय आधार पर अगड़ों व पिछड़ों के बारे में दिए गए बयान को बेतुका व देश की एकता, अखंडता को खंडित करने वाला बताया। चुनाव आयोग से कार्रवाई करते हुए सपा की मान्यता रद्द करने की मांग की। धरना प्रदर्शन करने वालों में शिव कुमारी पाठक, प्रीति श्रीवास्तव, किरण वर्मा, शक्तिदीप पाठक, शिव चरण जायसवाल, श्रवण यादव, गिरजा शंकर द्विवेदी, विमलेंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें