Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti Celebrates Bharat Muni Jayanti with Cultural Performances and Tributes

नाट्यशास्त्र के रूप में भरत मुनि ने भारतीयों को दिया उपहार

Basti News - संस्कार भारती बस्ती इकाई ने भरत मुनि की जयंती मनाई। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता चिंतामणि पांडेय मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें नाटक, भजन और काव्य पाठ प्रस्तुत किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 24 Feb 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
नाट्यशास्त्र के रूप में भरत मुनि ने भारतीयों को दिया उपहार

बस्ती, निज संवाददाता। संस्कार भारती बस्ती इकाई ने नाटकों के प्रणेता भरत मुनि की जयंती मनाया। भरत मुनि स्मरण दिवस 2025 के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता चिंतामणि पांडेय उपस्थित रहे। प्रेस क्लब बस्ती में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गोरक्ष प्रांत डॉ. कैप्टन पीएल मिश्रा, बस्ती इकाई अध्यक्ष डॉ. रंजना अग्रहरि, मंत्री डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया। इस मौके पर गणेश वंदना के साथ संस्कार भारती का ध्येय गीत डॉ. रंजना अग्रहरि ने प्रस्तुत किया। संस्कार भारती परिचय डॉ. कैप्टन पुष्पलता मिश्र एवं भरतमुनि परिचय ओम प्रकाश पांडेय ने कराया। अतिथि परिचय एवं स्वागत सहमंत्री सरिता शुक्ला ने किया।

वरिष्ठ रंग कर्मी प्रशांत पांडेय ने यशोधरा नाटक की एकल प्रस्तुति दी। इस अद्भुत प्रस्तुति को सभी ने सराहा। डॉ. राजेश कुमार मिश्र ने काव्य पाठ, डॉ. रंजना अग्रहरि, अदिति और दीपू श्रीवास्तव ने भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शालिनी मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि ने भरत मुनि के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा की हजारों वर्ष पूर्व एक नई विधा को जन्म देना कितना महत्वपूर्ण कार्य था। भरत मुनि ने भारतीय समाज को नाट्यशास्त्र के रूप में एक मनोरंजन और आत्म रंजन का विषय प्रदान किया। समारोह में उषा पांडेय, उर्मिला पांडेय, लता सिंह, सरिता शुक्ला, गीतांजलि मोना, रत्नेश पांडेय, मयंक श्रीवास्तव, रीता त्रिपाठी, कमला वर्मा, मधु श्रीवास्तव, पद्मिनी मिश्रा, प्रीती श्रीवास्तव, राधिका शुक्ला, निर्मला वर्मा, रमन शुक्ल, अंकित गुप्ता, बालमुकुन्द, आकाश, ओम प्रकाश उपाध्याय आदि की उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें