Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsASHA Workers Complain of Extortion in Vaccination Incentives

आशाओं ने बीसीपीएम व चिकित्सक की शिकायत की

Basti News - बस्ती में आशा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण और सरकारी योजनाओं में प्रोत्साहन राशि के लिए धन उगाही की शिकायत की। उन्होंने सीएमओ से शिकायत की कि बीसीपीएम द्वारा भुगतान बाउचर जमा करने पर धनराशि की मांग की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
आशाओं ने बीसीपीएम व चिकित्सक की शिकायत की

बस्ती, निज संवाददाता। टीकाकरण से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं में सहयोग पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि देने के बदले धन उगाही की शिकायत लिए आशाओं का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को सीएमओ से मिला। आशाओं ने बीसीपीएम और चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। दुबौलिया ब्लॉक से आई आशाओं ने कहा कि भुगतान वाले बाउचर को जमा करने के नाम पर बीसीपीएम की ओर से धनराशि की डिमांड की जाती है। न देने पर भुगतान न करने की घुड़की दी जाती है, इससे समय से भुगतान पाने में आशाएं वंचित रह जाती हैं। इसके अलावा 100 दिवसीय टीबी अभियान में प्रोत्साहनराशि नहीं दी जा रही है। कई कार्य नि:शुल्क लिए जा रहे, लेकिन जब सम्मान व हक की बात आती है तो आशाओं को दूर कर दिया जाता है। कार्य के बदले सम्मान और प्रोत्साहन मिले तो और बेहतर कार्य होगा। इसके अलावा आशाओं ने सीएचसी हर्रैया में प्रसव के नाम पर धनउगाही की शिकायत दर्ज कराई। कहा कि सरकारी संस्था में प्रसव दर कैसे बढ़ेगा जब धनराशि की मांग होगी। इससे लोग निजी या फिर दूसरे अस्पताल में प्रसव के लिए चले जा रहे। इस पर सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने संबंधित बीसीपीएम को फोन पर कड़ी चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। कहा कि सुधार न होने पर तत्काल वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर संबद्ध कर दिया जाएगा। आशा भुगतान किसी भी दशा में रुकना नहीं चाहिए। चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें