Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAdvanced Cardiac Life Support Training Concludes at Basti Medical College

हृदय रोगियों को आस्कमिक सहायता देने का मिला प्रशिक्षण

Basti News - बस्ती मेडिकल कॉलेज में लाइफ सपोर्ट और एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हुआ। प्रो. डॉ. संदीप साहू और उनकी टीम ने चिकित्सकों को बीएलएस और एसीएलएस का प्रशिक्षण दिया। आजकल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 25 Feb 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
हृदय रोगियों को आस्कमिक सहायता देने का मिला प्रशिक्षण

बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज बस्ती में लाइफ सपोर्ट व एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट के प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त प्रो़ डॉ. संदीप साहू, डॉ़ राघेवन्द्र पांडेय व रामनेरश ने चिकित्सकों को बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एवं एडवांस कार्डिक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) का प्रशिक्षण दिया। प्रो़ डॉ. संदीप साहू की टीम ने बताया आजकल भागदौड़ की जिदगी में सही खानपान की कमी व अत्यधिक मनिसक तनाव के करण युवा भी हार्ट अटैक व कर्डियक अटैक का शिकार हो रहे हैं। इमरजेंसी में किसी भी रोग से पीड़ित गंभीर मरीज आते हैं, तो तत्काल एसीएलएस की मदद से सीपीआर की प्रक्रिया कर जान बचायी जा सकती हैं।

बेसिक लाइफ सपोर्ट की प्रक्रिया सभी लोगों को आना चाहिए, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को एसीएलएस की जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षण की अध्यक्षता एनस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुमार बरनवाल ने की। डॉ़ कल्पना मिश्रा, डॉ़ नेहा सिंह, डॉ़ सुरभि, डॉ़ बीएल कन्नौजिया, डॉ़ रजत पांडेय, डॉ़ आरडी पटेल, डॉ़ प्रवीण गौतम, डॉ़ शैलेन्द्र सिंह, डॉ़ राजेश पासवान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें