Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsViolence Erupts Over Volleyball Game Between Communities in Nawabganj

वालीबाल को लेकर दो अलग-अलग समुदाय के युवकों में मारपीट

Bareily News - वालीबाल को लेकर दो अलग-अलग समुदाय के युवकों में मारपीट वालीबाल को लेकर दो अलग-अलग समुदाय के युवकों में मारपीट

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 19 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
वालीबाल को लेकर दो अलग-अलग समुदाय के युवकों में मारपीट

नवाबगंज। वॉलीबाल खेलने को लेकर दो अलग-अलग समुदायों के युवकों में मारपीट हो गई। सोमवार को एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय के युवक को पीट डाला। गुस्साए दूसरे समुदाय के युवक ने मंगलवार को साथियों के साथ युवकों की पिटाई करा दी। पुलिस कंट्रोल रूम में मारपीट की शिकायत को एसएसपी ने गम्भीरता से लेकर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा।

सोमवार की शाम ईध जागीर गांव में एक समुदाय के कुछ युवक वॉलीबाल खेल रहे थे। इसी बीच दूसरे समुदाय का युवक वहां आया और वॉलीबाल मैदान के पास खड़ा हो गया। कहासुनी के बाद वॉलीबाल खेल रहे लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी। मंगलवार को वह साथियों के साथ बाइक से वहां आया और खुद को पीटने वाले युवकों को घर उन्हें पीट डाला। मारपीट देख गांव के पूर्व प्रधानपति ने पुलिस कंट्रोल रूम को अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच मारपीट की सूचना दी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना पुलिस को फोनकर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि गांव में वॉलीबाल खेलने को लेकर युवकों में विवाद हो गया था। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें